Illegal Gravel Supply Mining Inspector Seizes Truck Near Kharkhari खनन विभाग ने गिट्टी लोड हाइवा जप्त किया, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIllegal Gravel Supply Mining Inspector Seizes Truck Near Kharkhari

खनन विभाग ने गिट्टी लोड हाइवा जप्त किया

बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि।

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 13 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
खनन विभाग ने गिट्टी लोड हाइवा जप्त किया

बाघमारा। महुदा-राजगंज फोरलेन सड़क मार्ग के खरखरी के समीप शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना पर जिला खनन निरीक्षक सुमित कुमार ने एक गिट्टी लदा हाइवा जप्त किया। जिसे बाद में स्थानीय मधुबन पुलिस को आगे की कारवाई के लिए सुपुर्द कर दिया। बता दें कि इन दिनों निमियाघाट व राजगंज क्षेत्र से भारी मात्रा में बैगर सरकारी चालान के गिट्टी की सप्लाई क्षेत्र में की जा रही है। इसी सूचना पर खनन विभाग द्वारा कारवाई की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार को गिट्टी लदे हाईवा के चालक द्वारा खनन विभाग के अधिकारियों को लोड गिट्टी से संबंधित चालान सहित अन्य कागजात नही दिखाए जाने पर हाइवा को जप्त किया गया है। इस संबंध में मधुबन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि इस मामले में कागजात की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत विभाग के लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।