Hanuman Jayanti Celebrations in Meerut Devotees Flock to Temples for Darshan and Prasad शहर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsHanuman Jayanti Celebrations in Meerut Devotees Flock to Temples for Darshan and Prasad

शहर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

Meerut News - मेरठ में शनिवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। श्रद्धालुओं की भीड़ ने हनुमान मंदिरों में दर्शन और पूजन किया। कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन हुआ और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भजन संध्या में भक्तों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 13 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
शहर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

मेरठ। शनिवार को शहर के प्रमुख हनुमान मंदिर बजरंग बली के जयकारे और मंदिरों में बज रहे बजरंग बली के भजनों से गूंज उठे। बजरंग बली के दर्शन और पूजन करने के लिए हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड उमड पडी। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड अधिक होने के कारण भक्तों को बजरंग बली के दर्शन करने के लिए मशक्कत करनी पडी। श्रद्धालुओं ने बजरंग बली के दर्शन कर विधि विधान से पूजन की चोला चढाया। मंदिरों के साथ ही शहर के कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन कर बजरंग बली का प्रसाद बांटा गया। बुढाना गेट सिद्धपीठ हनुमान मंदिर सुबह से हनुमान के जयकारे से गूंज गया। बडी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बजरंग बली का पूजन किया। सुबह मंदिर में ध्वजारोहण किया गया। पंडित देवेंद्र भट्ट, प्रभाकर पैन्यूली और पंडित हरिकृष्ण ने हनुमान जी को चोला चढ़ाया और श्रृंगार किया। मंदिर के प्रबंधक अनिल पाठ ने भोग लगाया। अश्वनी गुप्ता और अनिल शर्मा ने विधि विधान से मंदिर में हवन कराया और डाक्टर ओपी अग्रवाल ने प्रसाद वितरण कराया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड रही, जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा। अनिल पाठक ने बताया कि हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना बहुत ही लाभकारी होता है। दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में ही बैठकर पाठ करते नजर आए। मंदिरों में श्रद्धालुओं के संगम का अद्भूत नजारा था, शाम को मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया। हनुमान संकीर्तन मंडल के भजन गायकों ने हनुमान जी के भजन, मेरे सिर पर रख दो हाथ, छम छम नाचे देखो बीर हनुमान, एक बरस हुआ पूरा इंतजार का जैसे भजन सुन भक्त नाचने गाने लगे। देर रात तक भजन संध्या में भजन गायकों ने भजनों का गुणगान किया।

सदर बाला जी मंदिर

वेस्टर्न रोड सदर संकट मोचन हनुमान श्री बालाजी और शनि शक्तिपीठ शनी धाम मंदिर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव पर मंदिर से सुबह बालाजी ध्वज यात्रा महामंडलेश्वर महंत महेद्र दास के सानिध्य में निकाली गई ध्वज यात्रा में बडी संख्या में बाबा के निशाल का ध्वज लेकर शामिल हुए और बाबा बजरंग बली के जयकारे लगाते चले रहे थे। जयकार से सदर क्षेत्र गूंज गया, यात्रा बाला जी मंदिर से शुरु होकर सदर क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद वापस मंदिर पर समाप्त हुई। मंदिर में दोपहर को हवन किया गया हवन के बाद ब्रहमभोज और प्रसाद वितरण किया गया। शाम को मंदिर में महाआरती की गई आरती के बाद भजन संध्या में हनुमान जी के भजनों का गुणगान किया, भजनों का श्रद्धालुओं ने आनंद लिया और जयकारे लगाते रहे।

नौंचदी बालाजी मंदिर

नौचंदी स्थित श्री बालाजी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। पंडित नरेंद्र स्वामी ने दीप प्रज्जवलित किया। यजमान शिप्रा अग्रवाल और आशुतोष अग्रवाल ने परिवार के साथ हनुमान जी का पूजन किया। श्री बालाजी संकीर्तन मंडल ने संकीर्तन कर हनुमान जी के भजनों का गुणगान गया। मंदिर परिसर जयकारे और धार्मिक भजनों से गूंज गया। मन हो जा रे श्री बालाजी के चरणों में भजन सुन श्रद्धालु नाचने गाने लगे। आचार्य मनीष स्वामी ने कहा कि आज वर्तमान समय में युवा पीढ़ी के आत्मविश्वास की कमी को दूर करने के लिए मनोबल को बढ़ाने के लिए श्री हनुमान जी महाराज की पूजा करें श्री हनुमान चालीसा पाठ करे उसे शुभ फल प्राप्त होता है। पंडित धीरज स्वामी ने भोग लगाकर आरती की। नरेंद्र अग्रवाल, बाल किशोर शर्मा, सतीश शर्मा, जगमोहन लाल, ज्ञानेश्वर शर्मा, योगेंद्र का सहयोग रहा।

पीएलशर्मा रोड, दक्षिणमुखी पंचमुखी मंदिर

पीएल शर्मा रोड स्थित दक्षिणमुखी पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालओं की भीड रही। हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में विधि विधान से पंडित विवेक दत्त शर्मा पूजन कर बाबा को चढाकर ध्वजा रोहण किया गया। पूजन के बाद भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। भाजपा के महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी करुणेश नंदन गर्ग ने हनुमान जी के दर्शन कर पूजन किया और आशीर्वाद लिया। शाम को मंदिर में ग्यारह हजार दीपकों से महाआरती की गई। विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया पूजन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर में बडी की संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर भगवान का गुणगान किया और प्रसाद ग्रहण किया।

बालाजी कुंज

गढ रोड नेहरु नगर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर में विधि विधान से पूजन कर ज्योति प्रज्जवलित की गई। दोहपर में मंदिर में कीर्तन कर हनुमान जी के भजनों का गुणगान किया गया। दोहपर बाद बाबा को भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। शाम को श्री रामचरित्र मानस मित्र मंडल भजन मंडली के भजन गायकों ने भजन संध्या में भजनों का गुणगान किया।

शहर के बडी संख्या में हुए भंडारे, लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर में अलग अलग स्थानों पर बडी संख्या में भंडारों का आयोजन गया। भंडारों में लाखों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण गया। सडकों पर लगने वाले भंडारो के कारण जाम की स्थिति बनी रही। ट्रैफिक पुलिस को जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पडी। जिमखाना मैदान में किए गए भंडारे के आयोजन के चलते मैदान के बाहर पूरे दिन जाम की स्थिति रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।