हड़ताल कर रहे अधिवक्ताओं ने शुरू किया अर्जेंट वर्क
Sambhal News - शाही जामा मस्जिद के अधिवक्ता जफर अली की गिरफ्तारी के खिलाफ हड़ताल ने नया मोड़ लिया है। जिला बार एसोसिएशन ने अर्जेंट मामलों की सुनवाई शुरू की है, जिससे लोगों को राहत मिली है। सचिव मोहम्मद उमर अल्वी ने...

शाही जामा मस्जिद सदर एडवोकेट जफर अली की गिरफ्तारी के विरोध में जारी अधिवक्ताओं की हड़ताल ने नया मोड़ ले लिया है। जिला बार एसोसिएशन के निर्देश पर अब अर्जेंट मामलों की सुनवाई शुरू कर दी गई है, जिससे आम लोगों को कुछ राहत मिली है। बार एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद उमर अल्वी एडवोकेट ने बताया कि सोमवार से अर्जेंट केस की सुनवाई शुरू की गई है और आज भी कुछ जरूरी मामलों की सुनवाई की गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे की रणनीति को लेकर आज बार रूम में एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि हड़ताल को जारी रखा जाए या कोई नई रणनीति अपनाई जाए। बता दें कि 23 मार्च को एसआईटी ने कोतवाली संभल में जफर अली एडवोकेट से लगभग चार घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वर्तमान में जफर अली मुरादाबाद जेल में बंद हैं। एडीजे कोर्ट द्वितीय द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। अब इस मामले में हाईकोर्ट में अपील की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।