तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा
कुमारखंड के बैसाढ़ वार्ड आठ में तीन बदमाशों ने एक शादीशुदा महिला का अपहरण करने की कोशिश की। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला के पति...

कुमारखंड । थाना क्षेत्र के बैसाढ़ वार्ड आठ में सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे एक शादीशुदा महिला का अपहरण करने आए तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी तीनों युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बैसाढ़ वार्ड आठ निवासी संज्ञान देवी ने आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनके पुत्र रंजीत कुमार का शादी चार माह पूर्व सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मिरजवा वार्ड 13 निवासी रणधीर साह की पुत्री से हुई। उनकी बहु घर में थी और पुत्र कमाने के लिए बाहर गया हुआ है। सोमवार को देर रात बीआर 50जेड 8795 नंबर की बाइक पर तीन युवक पहुंचे। उनकी बहु का अपहरण कर ले जा रहा था। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों युवकों को बाइक के साथ पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि पकड़े गए तीनों आरोपी सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना के लगुनियां निवासी दीपक कुमार, आशीष कुमार और विजय कुमार हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक को जब्त कर केस दर्ज करते हुए तीनों आरोपी युवकों को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।