स्कूलों में गंदगी के साथ शिक्षामित्र मिले गैरहाजिर
Orai News - कोंच क्षेत्र में एसडीएम ज्योति सिंह ने सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के शैक्षिक स्तर और मिड-डे-मील की गुणवत्ता की जांच की। स्कूल में गंदगी देख एसडीएम ने शिक्षकों को फटकार लगाई और...

कोंच। एसडीएम ज्योति सिंह ने कोंच क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों के शैक्षिक स्तर को परखने के साथ ही मिड-डे-मील की गुणवत्ता भी जांची। उन्होंने शिक्षकों को अधिक से अधिक नामांकन कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में मल्टी स्टोरी विद्यालय कांशीराम कालौनी में एक शिक्षा मित्र गैर हाजिर मिली जिस पर बीएसए को पत्र लिखा गया। स्कूल में गंदगी का अंबार लगा हुआ था जिसे देख एसडीएम ने फटकार लगाई। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह मल्टी स्टोरी विद्यालय कांशीराम कालोनी पहुंचीं। यहां उपस्थिति रजिस्टर चेक कर हकीकत जानने का प्रयास किया। साथ ही बच्चों के लिए बनाए जा रहे मिड-डे-मील को चेक करने के साथ ही गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से अंग्र्रेजी वर्णमाला और गणित के सवाल पूछकर शिक्षा का स्तर परखा। उन्होंने बच्चों को साबुन या हैंडवॉश से हाथ धोने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल में दो शिक्षामित्रों में एक शिक्षामित्र शौकत जहां गैरहाजिर मिली। स्कूल में गंदगी का अंबार लगा था। इसके अलावा 7 बच्चे ही पढ़ते हुए मिले। एसडीएम ने गैरहाजिर मिली शिक्षामित्र पर कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र लिखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।