बीड़ी पत्ता लदे वाहन के टक्कर से बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त
-रात भर नहीं बहाल हुई बिजलीबीड़ी पत्ता लदे वाहन के टक्कर से बिजली के खंभे क्षतिग्रस्तबीड़ी पत्ता लदे वाहन के टक्कर से बिजली के खंभे क्षतिग्रस्तबीड़ी पत्त

हिरणपुर। हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य मार्ग में हाथकाठी गांव के समीप रविवार देर रात ओवरलोड बीड़ी पत्ता लदे वाहन के टक्कर से एक बिजली का खंभा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस कारण पूरी रात इस गांव की बिजली नदारद रही। ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की दुर्घटना हुई हो। आये दिन इस तरह की घटना से लोग परेशान खासे है। कई बार मुख्य सड़क के बाजार में ऐसी ही घटना घट चुकी है। रविवार रात को भी ओवरलोड बीड़ी पत्ता लदे वाहन ने एक बिजली के खंभे को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे इस उस इलाके के लोगों की बिजली गुल हो गई। गर्मी के कारण लोगों को रात भर परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि बिजली मिस्त्री ने गांव का जंफर काटकर हिरणपुर टाउन की बिजली बहाल रखी। वहीं सोमवार दोपहर तक स्थानीय बिजली मिस्त्री ने घंटो मशक्कत कर बिजली सेवा बहाल की। तब जाकर गांव के लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब हो कि डीटीओ के नेतृत्व में कई बार अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई तो की गई है। लेकिन न तो ऐसे बीड़ी पत्ता लदे ओवरलोड वाहनों के परिवहन में कोई कमी आई है और न ही घटनाओं में कोई खास कमी देखने को मिल रही है। मालूम हो कि ऐसे वाहन एक बार भी प्रशासन की पकड़ में क्यों नहीं आये ये बड़ा सवाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।