शिविर के दूसरे दिन हुई तीन लाख की टैक्स वसूली
भागलपुर में ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय में होल्डिंग टैक्स शिविर में मंगलवार को लगभग 130 लोगों ने भाग लिया। इस शिविर के दौरान नगर निगम ने करीब तीन लाख रुपये का राजस्व...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चैंबर कार्यालय में नगर निगम के द्वारा होल्डिंग टैक्स शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को करीब तीन लाख रुपये का राजस्व संग्रह किया गया। इस टैक्स भुगतान शिविर में लगभग 130 लोगों ने भाग लेकर अपने होल्डिंग टैक्स का भुगतान किया। नगर निगम की ओर से टैक्स वसूली का कार्य प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जा रहा है। शिविर में कंपनी के टीम लीडर सन्नी सिंह, अनुराग सिंह के साथ कार्यालय कर्मी हयात, मोनिश और अन्य सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही चैंबर सचिव दीपक शर्मा, पीआरओ उज्जैन कुमार जैन मालू, ओमप्रकाश कनोडिया, प्रदीप कुमार जैन, गौरव बंसल, रमन शाह और रामगोपाल पोद्दार समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।