मुंगेर : ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की मांगी दुआ
मुंगेर,नगर संवाददाता रमजान के पूरे एक महीने की इबादत, रोजा और कठिन तपस्या के

मुंगेर,नगर संवाददाता रमजान के पूरे एक महीने की इबादत, रोजा और कठिन तपस्या के बाद सोमवार को देशभर में ईद मनाई जा रही है । जिसको लेकर जिले में हर्ष का माहौल है । सोमवार की अहले सुबह आर. डी. एंड. डीजे. कॉलेज स्थित ईदगाह में शहर के तमाम इलाकों से लोग पहुंचकर ईद की नमाज अदा की, तथा तमाम गिले-शिकवे भुलाकर एक दुसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद दी, वहीं ईद की नमाज अदा करने को लेकर ईदगाह के समीप जिला प्रशाषन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे । गंगा जमुना तहजीब पर आपसी भाईचारा कायम रहे इसके लिए रोजेदारों की सेवा में शहर के कई संगठनों ने इदगाह के समीप स्टॉल लगाये थे । जहां पर शरबत, रूआफजा सहीत अन्य सामग्री बांटी जा रही थी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।