Examination Scandal Exposed Teachers Collusion in Bihar s Special Exam सुपौल : टीसी हाई स्कूल में सिर्फ कदाचार या पूरा सेंटर मैनेज, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsExamination Scandal Exposed Teachers Collusion in Bihar s Special Exam

सुपौल : टीसी हाई स्कूल में सिर्फ कदाचार या पूरा सेंटर मैनेज

सुपौल में इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल परीक्षा में कदाचार का मामला सामने आया है। बीपीएससी शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद कई शिक्षकों को विरमित किया गया। केंद्राधीक्षक ने नियमों का उल्लंघन करते हुए एक ही स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 9 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : टीसी हाई स्कूल में सिर्फ कदाचार या पूरा सेंटर मैनेज

सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में कदाचार का मामला सामने आने के बाद हर रोज नया खुलासा हो रहा हैं। बीपीएससी शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद पहले केंद्राधीक्षक और जयकुमार हाई स्कूल के शिक्षक सवालों में घिर गए तो अब पूरा सेंटर ही मैनेज रहने की बात सामने आ रही है। दरअसल करीब एक दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चों के विशेष परीक्षा पास कराने का टारगेट था। इसके लिए केंद्राधीक्षक ने विभाग से डिमांड कर सभी चिन्हित स्कूलों से एक-एक शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी में लगाया था। इसके बाद इन शिक्षकों की जिम्मेदारी अपने स्कूल के बच्चों को परीक्षा में मदद कर पास कराना था।

हालांकि बीपीएससी शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद सेंटर की अनियमितता का खुलासा हो गया। एक ही स्कूल के परीक्षार्थी और वीक्षक के होने की बात सामने आने के बाद खुद को फंसता देख कई शिक्षकों को रातोंरात विरमित कर दिया गया। मामले में मजे की बात तो यह है कि जिस स्कूल का टीसी हाई स्कूल को सेंटर बनाया गया उसी स्कूल के शिक्षक को नियमों को ताक पर रख केंद्राधीक्षक ने वीक्षक बनाने की अनुशंसा की। विभाग से भी मांग के आधार पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई। यही नहीं प्रतिनियुक्ति भले ही 13 मई तक के लिए लागू था लेकिन कदाचार का मामला उजागर होने के बाद समय से पहले ही वीक्षकों को विरमित कर दिया गया। करीब दो दर्जन छात्र के लिए उसी स्कूल के वीक्षक: केंद्राधीक्षक द्वारा शिक्षा विभाग से वीक्षण और परीक्षा कार्य के लिए विभाग से 15 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई थी। जयकुमार हाई स्कूल से 5 छात्र पर एक शिक्षक कल्याण कुमार, उत्क्रमित हाई स्कूल शाहपुर से 7 छात्र पर शिक्षक कलानंद मंडल, उत्क्रमित हाई स्कूल नरही के 1 छात्र पर प्रभु कुमार, उत्क्रमित हाई स्कूल बैरो के दो छात्र पर शिक्षक धीरज रजक, मोहनलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुर के 5 छात्र पर शिक्षक दानिस वकार, ललित नारायण विद्या मंदिर से 1 छात्र पर तीन शिक्षक चंचला भारती, सादिक अख्तर, अनुभव द्विवेदी, उच्च माध्यमिक सरायगढ़ के 1 छात्र पर सत्यजीत कुमार की सेंटर पर प्रतिनियुक्ति की गई थी। इसके अलावा अन्य स्कूलों से शिक्षकों की परीक्षा में पोस्टिंग की गई। कल्याण कुमार केंद्राधीक्षक के चेहते शिक्षक: टीसी हाई स्कूल चकला निर्मली में जयकुमार हाई स्कूल के शिक्षक कल्याण कुमार की ड्यूटी को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। सूत्रों की मानें कल्याण कुमार केंद्राधीक्षक के चेहते शिक्षकों में से एक थे। विभाग की मानें तो लगभग अधिकांश परीक्षा में कल्याण कुमार की ड्यूटी तय थी। यही कारण है कि कल्याण कुमार स्कूल के बजाए अक्सर सुपौल में ही अपनी ड्यूटी पूरी करते थे। उधर, डीपीओ कुमार अरविंद सिन्हा ने बताया कि सभी शिक्षकों की एचएम के अनुशंसा पर पोस्टिंग हुई थी। फिलहाल विभाग मामले की जांच में है। दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।