Fatal Accident on Eastern Kosi Embankment Biker Dies Another Injured सुपौल: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFatal Accident on Eastern Kosi Embankment Biker Dies Another Injured

सुपौल: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल

पूर्वी कोसी तटबंध पर एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कोढ़ली गांव के पास हुई जब विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 27 Feb 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल

सरायगढ़, निज संवाददाता। पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क पर गुरुवार को लोकहा पंचायत के कोढ़ली गांव के पास 24 किलोमीटर पर एक बाइक और कार में टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बसंतपुर प्रखंड के वार्ड 13 निवासी विमल गुप्ता के पुत्र अभिषेक कुमार 35 साल और बसंतपुर वार्ड 8 निवासी गणेश बंगाली उर्फ गणेश सरकार एक ही बाइक पर सवार होकर सुपौल जा रहा था। कोढली गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे बाइक चालक अभिषेक कुमार गुप्ता की मौत हो गई। जबकि गणेश बंगाली उर्फ गणेश सरकार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहयोग से दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल बीरपुर में भर्ती कराया गया। घायल गणेश बंगाली को इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि मृतक अभिषेक कुमार बसंतपुर प्रखंड कार्यालय के पास सेंट्रल बैंक का सीएसपी (कॉमन सर्विस पुवाइंट) संचालक था। घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष आकाश आनंद ने बताया कि पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक सभी घायल और मृतक को उनके परिजनों द्वारा वीरपुर अनुमंडल अस्पताल ले गया। फिलहाल पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक बरामद किया है। मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।