Fatal Accident on NH 106 Claims Life of 55-Year-Old Man मधेपुरा: अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFatal Accident on NH 106 Claims Life of 55-Year-Old Man

मधेपुरा: अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत

ग्वालपाड़ा में एनएच 106 पर एक तेज रफ्तार वाहन ने 55 वर्षीय रंजीत हांसदा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार रात को हुई जब वह अपने घर से बाहर जा रहा था। लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा: अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत

ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। एनएच 106 पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज गति वाहन ने एक अधेड़ को रौंद कर मौत की नींद सुला दिया। मृतक रंजीत हांसदा (55) शाहपुर संथाली टोला वार्ड 6 का रहने वाला है। घटना बीते शनिवार के तकरीबन दस बजे रात की बताई जाती है। पता चला कि मृतक घर से खाना खाकर वार्ड 1 स्थित अपने बासा पर सोने जा रहा था। एनएच 106 को पार करते समय वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। घटना का पता सुबह में चला। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों का हुजूम जमा हो गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई। इस बीच लोगों ने आक्रोश में आकर एनएच 106 को जाम कर दिया। आंदोलन पर उतारू सभी लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ देवकृष्ण कामत और थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने लगे। लोग तत्क्षण मुआवजा देने की जिद पर अड़े हुए थे। बाद में बहुत समझाने के बाद लोग अपनी जिद छोड़ने के लिए राजी हो गए। मौके पर लोगों ने कहा कि शाहपुर संथाली टोला मोड़ के समीप पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लिहाजा मोड़ के समीप सरकारी स्तर से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। अगर सीसीटीवी कैमरा लगा होता तो फुटेज से हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन की पहचान हो जाती। अधिकारियों ने आश्वस्त करते हुए कहा कि फिलहाल पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्ठि योजना का लाभ दिया जा रहा है। अवकाश होने के कारण सोमवार को परिवारिक योजना का लाभ दिया जाएगा। सड़क हादसे में मौत से अन्य लाभ भी मिल सकता है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद एनएच 106 से अवरोध हटा कर यातायात बहाल कर दिया गया। इस बीच एनएच 106 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम में फंसे लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।