देहरादून में 30 अप्रैल को होगी संविधान बचाओ रैली
हरिद्वार, संवाददाता। एससी-एसटी प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल का हरिद्वार पहुंचने पर भेल के एससी-एसटी एसोसिएशन के कार्यालय पर कार्यकर्ताओ

एससी-एसटी प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल का हरिद्वार पहुंचने पर भेल के एससी-एसटी एसोसिएशन के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया है। रविवार को प्रदेश अध्यक्ष ने देहरादून में 30 अप्रैल को होने वाली संविधान बचाओ रैली में अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि संविधान में लगातार हो रहे संशोधन से संविधान खतरे में है। इसका असर आम आदमी पर ही पड़ रहा है। कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर से ही शनिवार में ही 25 से 30 अप्रैल तक देश भर के सभी राज्यों में ‘संविधान बचाओ रैलियां आयोजित करने की घोषणा की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।