Freight Train Derails at Khurja Junction Investigation Underway बुलंदशहर: खुर्जा जंक्शन पर यार्ड में बेपटरी हुए मालगाड़ी के दो खाली डिब्बे, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFreight Train Derails at Khurja Junction Investigation Underway

बुलंदशहर: खुर्जा जंक्शन पर यार्ड में बेपटरी हुए मालगाड़ी के दो खाली डिब्बे

Bulandsehar News - रविवार रात खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टूंडला से तुगलकाबाद जा रही मालगाड़ी के दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मेंटिनेंस कार्य शुरू किया। छह घंटे की मेहनत के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 28 April 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर: खुर्जा जंक्शन पर यार्ड में बेपटरी हुए मालगाड़ी के दो खाली डिब्बे

टूंडला से तुगलकाबाद जा रही मालगाड़ी के दो खाली डिब्बे रविवार रात खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए। इसके बाद रेलवे कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मेंटिनेंस कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान रेलवे कर्मियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर टूंडला से 20 वैगन वाली मालगाड़ी रविवार रात तुगलकाबाद जाने के लिए निकली, जिसमें 16 डिब्बे लोडेड और चार डिब्बे खाली थे। खुर्जा जंक्शन पर करीब रात 12:40 बजे मालगाड़ी के पहुंचने पर दो खाली डब्बे पटरी से उतर गए। प्रेशर ना आने पर गार्ड को इसकी जानकारी हुई। जानकारी होने पर रेलवे के अधिकारियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर रेलवे के अभियंताओं ने पहुंचकर जांच की। सूचना पर टूंडला से दुर्घटना राहत गाड़ी भी स्टेशन पर पहुंच गई, जिसके बाद डिब्बों को पटरी पर लाने का प्रयास किया गया। करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डिब्बों को पटरी पर लाया गया। डिब्बों के पटरी से उतरने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूत्रों के अनुसार सोमना स्टेशन के निकट ब्रेक बाइंडिंग दिखाई दी थी, जिसको गाड़ी के यार्ड लोको पायलट व पॉइंट्स मैन डाबर ने अटेंड किया। खुर्जा यार्ड में प्रवेश करने पर दो डिब्बे पटरी से उतर गए। मामले में अलीगढ़ कर वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि मालगाड़ी पिछले दो दिनों से टूंडला में खड़ी थी। रविवार को मालगाड़ी टूंडला से तुगलकाबाद के लिए रवाना हुई थी। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।