चोरगलिया हादसे के घायलों का उपचार एसटीएच में जारी
हल्द्वानी के चोरगलिया में रविवार को दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। पिथौरागढ के पुष्कर गोबाड़ी की हादसे में मृत्यु हो गई, जबकि उनके बेटे मयंक का उपचार जारी है।...

हल्द्वानी। चोरगलिया में रविवार को हुए सड़क हादसे के घायलों का एसटीएच में उपचार जारी है। दो कारों की भयंकर टक्कर में पिथौरागढ के झूलाघाट निवासी पुष्कर गोबाड़ी की मौत हो गई थी। जबकि उनका बेटा मयंक का उपचार चल रहा है। वहीं दूसरी कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों का भी अभी उपचार चल रहा है। हादसे के बाद दोनों कारों में भीषण आग लग गई थी और वह जलकर राख हो गई थी। दोनों कारें चोरगलिया में प्रतापपुर के पास टकराई थी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अरुण जोशी ने बताया कि सभी घायलों को इलाज दिया जा रहा है। उनकी हालत में सुधार आ रहा है। हालांकि मामले में अभी कार्रवाई के लिए किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।