सुपौल: आंख जांच शिविर
छातापुर में रविवार को निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ऑखा अस्पताल और जनरल हॉस्पिटल की चिकित्सीय टीम ने दृष्टिदोष मरीजों की जांच की और उचित परामर्श दिया। डॉक्टरों और सामाजिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 06:05 PM

छातापुर। एक प्रतिनिधि। मुख्यालय बाजार में रविवार को निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। छातापुर विकास मंच के बैनर तले आयोजित शिविर में ऑखा अस्पताल विराटनगर रानी, जेनरल हाॅस्पीटल एण्ड ट्रामा केयर सेंटर के चिकित्सीय टीम के द्वारा दृष्टिदोष मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया जा रहा था। टीम में शामिल चिकित्सक डा राजीव मरार, काउंसलर सुमन रोनियार, सहायक प्रशन्ना वागले व रूबी डेवकोटा, समाजिक कार्यकर्ता संतोष मंडल के साथ प्रबंधक प्रकाश जैन शिविर के सफल संचालन में जूटे हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।