Illegal Sand Mining Continues in Chirakund Authorities Silent चिरकुंडा में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध बालू उठाव, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIllegal Sand Mining Continues in Chirakund Authorities Silent

चिरकुंडा में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध बालू उठाव

चिरकुंडा थाना क्षेत्र में डुमरकुंडा और सुंदर नगर घाट से रात में अवैध बालू उठाव हो रहा है। अधिकारी जानकर भी चुप हैं। 2019 में नीलामी के बाद भी बालू उठाव कार्य नहीं किया गया था। अब अवैध बालू उठाव दिन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 27 April 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
चिरकुंडा में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध बालू उठाव

चिरकुंडा, प्रतिनिधि। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरकुंडा बालू एवं सुंदर नगर घाट से अवैध बालू उठाव ट्रेक्टर से रात के अंधेरी में धड़ल्ले से जारी है। अवैध कारोवारी ऊंची दर में बालू बेचकर लोगों को धुल झोंकने का काम कर रहे हैं। अधिकारी जानकर भी चुप्पी साधे हुए हैं। यहां तक कि स्टॉकिस्ट भी इसी बालू का भंडार अपने स्टॉक क्षेत्र में कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण सड़क से बड़े बड़े ट्रैक द्वारा स्टाकिस्ट बालू लोडिंग कर ले जाते है। जिससे बड़ी अनहोनी या दुर्घटना होने की आशंका है। घाट की नीलामी 2009 में हुई थी। उसके बाद 2014 नगर परिषद को दिया गया। 2019 में दोनों घाट को करीब दो करोड़ में नीलामी जगदीश तिवारी ने लिया लेकिन प्रदूषण विभाग द्वारा लाईसेंस नहीं देने के कारण बालू उठाव कार्य नहीं किया। अवैद्य बालू पर रोक लगाने के लिए तत्कालीन उपयुक्त संजीव कुमार 9 जुलाई 2022 को चिरकुंडा थाना क्षेत्र डुमरकुंडा और सुंदरनगर बालू घाटों की औचक निरीक्षण किए थे। लेकिन सरकार के द्वारा कुछ जिला में बालू घाटों को मुखिया के द्वारा चलाने के आदेश के बाद डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत के मुखिया संगीता पासवान के द्वारा चलाया जा रहा था। ताकि अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास और अन्य योजनाओं को बालू मिल सके। 12 मार्च 2025 को थाना प्रभारी ने घाट से चार बालू लदा ट्रैक्टर को अपने साथ थाना लेकर आए और उन चारों ट्रैक्टरों और मालिक के पर केस दर्ज कर दिया। जबकि चारों ट्रैक्टरों के पास पंचायती राज द्वारा निर्गत चालान भी था। इसके बाद डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत के मुखिया ने बालू उठाव बंद कर दिए। लेकिन इसके बाद से अवैध रूप से बालू का उठाव दिन के उजाले मे किया जा रहा है। मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया अजय पासवान ने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा जब से चार ट्रैक्टर को पकड़। तब से हमलोग बालू का उठाव नहीं कर रहे हैं। इसकी जानकारी अंचल अधिकारी, पंचायती राज अधिकारी को दे दिए हैं। लेकिन अभी किसके संरक्षण से बालू उठाव हो रहा हैं। इससे सरकार को लाखों का राजस्व की हानि हो रही है। डीएमओ धनबाद ने बताया कि डुमरकुंडा दक्षिण के मुखिया द्वारा बताया गया है। जल्द ही इस पर करवाई करेंगे। चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि माइनिंग एवं सीओ का अधिनस्थ है। कारवाई करें। पूरे बल सहयोग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।