किशनगंज: अग्निशमन सप्ताह चौथे दिन मॉक ड्रिल का आयोजन
किशनगंज में अग्निशमन सप्ताह के चौथे दिन होटल और केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अग्निशामक मदन कुमार के नेतृत्व में लोगों को आग से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण...

किशनगंज। अग्निशमन विभाग के द्वारा 20 अप्रैल तक मनाए जा रहे अग्निशमन सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को होटल व केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ में मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सबसे पहले खगड़ा स्थित एक होटल में अग्निशमन विभाग के द्वारा मॉक ड्रिल कार्यक्रम कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम अग्निशामालय पदाधिकारी मदन कुमार मदन कुमार के नेतृत्व में किया गया।जिसमें होटल के कर्मियों व लोगों की मौजूदगी में आग पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।इसके बाद खगड़ा स्थित केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ में स्कूली बच्चों व शिक्षकों के बीच मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की जानकारी दी गई। अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी मदन कुमार ने कहा कि अप्रैल और मई माह में आग लगने की घटना घटने की संभावना रहती है।ऐसे समय मे सतर्कता बरतनी चाहिए।अगर गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाती है।तो धैर्य रखते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है।प्रशिक्षण देते हुए गैस सिलेंडर में आग जलाकर सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का आसान तरीका भी बताया।जिसमे मॉक ड्रिल करवाकर आग बुझाने का तरीका बताया। वही आगे उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष अगलगी की घटनाएं घटती रहती है।थोड़ी सी चूक के कारण अधिक मात्रा में जान-माल की क्षति होती है। इस प्रशिक्षण के दौरान अगलगी की होने वाली घटनाओं से बचा जा सकता है।वही अग्निशमन कर्मियों ने आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वयं भी मॉक ड्रिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।