जमुई : बुनियाद केंद्र कार्यालय में लगेगा 21-22 अप्रैल को महाकुंभ
जमुई जिला प्रशासन ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के निर्देश पर 21-22 अप्रैल को बैटरी चालित तिपहिया साइकिलों की मरम्मत के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर दिव्यांगजनों की समस्याओं का...

जमुई। बिहार सरकार , दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के निर्देश पर जमुई जिला प्रशासन छत्र योजना (संबल) के अंतर्गत वितरित बैटरी चालित तिपहिया साइकिलों की मरम्मत के लिए एक विशेष शिविर के आयोजन का ऐलान किया है। जमुई स्थित बुनियाद केंद्र कार्यालय परिसर में 21-22 अप्रैल को पूर्वाह्न 10:00 बजे से मरम्मत का मेगा शिविर शुरू होगा जो तय समय तक जारी रहेगा। यह विशेष शिविर दिव्यांगजनों की दैनिक जीवन की चुनौतियों को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक सूरज कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि मरम्मत के महाकुंभ का मुख्य मकसद खराब बैटरी , चार्जर और अन्य तकनीकी समस्याओं का निःशुल्क समाधान प्रदान करना है। जमुई स्थित बुनियाद केंद्र कार्यालय परिसर में दो दिनी मरम्मत मेगा शिविर 21-22 अप्रैल को पूर्वाह्न 10:00 बजे शुरू होगा जो तय समय तक जारी रहेगा। एलिम्को कानपुर के प्रतिनिधि श्री राजदेव मरम्मत के महाकुंभ में बतौर विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। उनके द्वारा वारंटी के तहत सभी आवश्यक मरम्मत और बदलाव का कार्य किया जाएगा। सूरज कुमार ने मरम्मत महाकुंभ का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि लाभार्थियों को इस कैंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उधर बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक मुनमुन पांडे के पर्यवेक्षण में अधीनस्थ कर्मी मरम्मत मेगा शिविर को सफल बनाने में जुट गए हैं। उचित माध्यम से कैंप की जानकारी नामित लोगों तक पहुंचाई जा रही है।
ज्ञातव्य है कि सुपात्र दिव्यांगजनों के सशक्त एवं स्वाबलंबन के उद्वेश्य से मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना के तहत बैटरी चालित तिपहिया साइकिल निःशुल्क वितरण किया जाता है। संबंधित साइकिलों के तकनीकी समस्याओं का निदान ही मरम्मत महाकुंभ में किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।