Kesarwani Vaishya Sabha Annual Meeting Celebrated with Competitions in Bhagalpur केसरवानी वैश्य सभा का मिलन समारोह आयोजित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKesarwani Vaishya Sabha Annual Meeting Celebrated with Competitions in Bhagalpur

केसरवानी वैश्य सभा का मिलन समारोह आयोजित

भागलपुर में केसरवानी वैश्य सभा का वार्षिक मिलन समारोह देवी बाबू धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर और सभा के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। महिलाओं के लिए क्विज और थ्रो...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 14 April 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
केसरवानी वैश्य सभा का मिलन समारोह आयोजित

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केसरवानी वैश्य सभा का वार्षिक मिलन समारोह रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, पूर्व महापौर वीणा यादव, डॉ. बिहारी लाल और सभा के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। अध्यक्षता अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी ने की। महिलाओं के लिए आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुप्रिया कुमारी, द्वितीय स्थान पम्मी केसरी और तृतीय स्थान पर हेमा केसरी कब्जा किया। साथ ही,थ्रो बॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीमा केसरी, द्वितीय स्थान शारदा केसरी और तृतीय स्थान पर प्रीति केसरी ने प्राप्त की। मौके पर मनोज कुमार केसरी, महेश केसरी, पूनम केसरी, दीपक कुमार केसरी, दिव्या केसरी, निधि केसरी, अनुपम केसरी, रूपा केसरी, सुरुचि केसरी, गौतम केसरी, शारदा केसरी, अवध किशोर केसरी, मनीष केसरी, केशव प्रसाद केसरी, श्वेत केसरी, निरंजन , आलोक सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।