खगड़िया : इंटर व मैट्रिक के मेधावी छात्र व छात्राएं हुई सम्मानित
महेशखूंट के उत्क्रमित हाई स्कूल, पकरैल में शनिवार को मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। ब्यूटी कुमारी ने इंटर में 399 और आंचल कुमारी ने मैट्रिक में 455 अंक लाकर टॉप किया। अनुराग कुमार और नरज कुमार...

महेशखूंट । एक प्रतिनिधि उत्क्रमित हाई स्कूल, पकरैल में इंटर व मैट्रिक पास मेधावी छात्र व छात्राऔं को शनिवार को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि सुदूर देहात के मजदूर के पुत्र व पुत्री ने इंटर व मैट्रिक में परचम लहराया। इंटर में ब्यूटी कुमारी ने 399 तथा मैट्रिक में आंचल कुमारी ने 455 अंक लाकर स्कूल का टॉपर रहा। अनुराग कुमार को इंटर में 391 अंक मिला। जबकि मैट्रिक में 459 अंक मिला था। वही नरज कुमार को मैट्रिक में 451 अंक प्राप्त हुआ।गणित में सर्वाधिक 96 अंक मिला। जो स्कूल में दुसरे स्थान पर रहा। हाई स्कूल के तिसरी स्थान पर मैट्रिक में सौरव कुमार को 416 अंक तथा इंटर में बीमा कुमारी को 372 अंक प्राप्त हुए। सभी उत्कृष्ट प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा शनिवार को सम्मानित किया गया। शिक्षक चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि किताब से जिसने दोस्ती की उसने इतिहास रचा और उसका उज्ज्वल भविष्य हुआ। बच्चे देश के भविष्य व शिक्षक देश के निर्माता होते है। छात्रों अपने कड़ी मेहनत से अपना भविष्य संभाल सकते हैं। स्वच्छता पर्यवेक्षक रविशंकर कुमार ने कहा कि बच्चे को नियमत स्कूल आना चाहिए और शिक्षक के दिऐ गये काम को समय पर निपटाने वाला ही अच्छे अंक से पास होते है। उन्होंने ने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षक और छात्रों की कड़ी मेहनत की परिणाम है कि स्कूल के छात्र व छात्राओं ने मैट्रिक व इंटर में अच्छे अंक से पास हुए है। इस स्कूल के छात्र राज्य स्तर पर पुरस्कृत हो चुके हैं।कार्यक्रम की मंच संचालन हेडमास्टर सुनील कुमार ने किया। मौके पर शिक्षक शकुंतला कुमारी,रौशन कुमार, स्वेता भारती, विनीता भारती, मौनी कुमारी, सिम्मी कुमारी, सरोजिनी कुमारी,भरत कुमार,सिकन्दर कुमार सिंह,प्रेरणा कुमार भारती आदि मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।