Massive Crowd of Devotees at Dharhara Bhimshankar Temple for Water Abhishek सुपौल: धरहरा भीमशंकर मंदिर में 60 हजार शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक, उत्साह, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMassive Crowd of Devotees at Dharhara Bhimshankar Temple for Water Abhishek

सुपौल: धरहरा भीमशंकर मंदिर में 60 हजार शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक, उत्साह

धरहरा भीमशंकर मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर कमिटी ने दो प्रवेश द्वार बनाए और पुलिस की तैनाती की। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और विश्राम की व्यवस्था की गई। लगभग एक लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 27 Feb 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: धरहरा भीमशंकर मंदिर में 60 हजार शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक, उत्साह

राघोपुर, एक संवाददाता। जिले के प्रमुख धरहरा भीमशंकर मंदिर में गुरुवार अहले सुबह जलाभिषेक को लेकर शिव भक्तों की हुजूम उमड़ पड़ी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे से शिवालय गुंजायमान हो गया। मंदिर कमिटी के सचिव संजीव कुमार यादव ने बताया कि सावन के मद्देनजर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। यहां पुलिस बलों की तैनाती की गई है। वहीं पूजा करने आने वाले भक्तों के लिए पेयजल, चापाकाल, विश्रामालय, धर्मशाला आदि की सुविधा उपलब्ध है। बताया कि जलाभिषेक को लेकर देर रात से ही लोगों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी। वहीं अहले सुबह 3 बजे शिव भक्तों के लिए मुख्य गुहा का पट खोल दिया गया। इसके बाद शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना शुरू की। इस दौरान तकरीबन एक लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

वहीं जलाभिषेक को लेकर पहुंचे शिव भक्त भगवान कुमार यादव, सुभम कुमार, अजय कुमार, ललित कुमार, राजेश कुमार, मोहन कुमार, कृष्ण कुमार, अनमोल कुमार आदि ने बताया कि हर साल यहां सावन में जलाभिषेक को पहुंचते हैं। यहां मांगी हर मनोकामना पूरी होती है। उग्र मन शांत हो जाता है। भगवान भोलेनाथ की कृपा से परिवार में सुख-शांति यश की प्राप्ति होती है।

वहीं भीमशंकर मंदिर के पुजारी रमेश नंदन गिरी ने बताया कि महाशिवरात्रि: शिव भक्तों के लिए खास है। भगवान शिव भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करेंगे। मालूम हो कि सिमराही बाजार के गुलाबदास ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर, कोसी कॉलोनी शिव मंदिर, राघोपुर बस स्टैंड के पास शिव मंदिर, प्रखंड कार्यालय परिसर के महादेव मंदिर, फिंगलास पंचायत के नरहा बेरदह के टेकनेश्वर नाथ महादेव मंदिर, डुमरी पंचायत के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर आदि जगहों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

गणपतगंज बाजार में थोड़ी-थोड़ी देर पर लगता रहा जाम: धरहरा भीमशंकर मंदिर में गुरुवार को जलाभिषेक के लिए दिनभर शिव भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान गणपतगंज बाजार में थोड़ी-थोड़ी देर पर जाम की समस्या उत्पन्न हुई। आवाजाही में लोगों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस बीच जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस दिन-भर जाम को कम करने का प्रयास करती रही।

धरहरा पंसस विपिन यादव ने कहा कि गणपतगंज बाजार में एनएच 106 किनारे फूटकर दुकानदारों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। जिस कारण लोगों का पैदल चलना तक दुभर हो गया है। वहीं भीमशंकर मंदिर जाने का मुख्य रास्ता गणपतगंज से होकर गुजरती है। जिस कारण दिनभर वाहन चालक सड़क पर रेंगते रहे। लोगों को परेशानी हुई। कहा कि डीएम कौशल कुमार को जांच कर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। हाट बाजार बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में शिफ्ट करने की जरूरत है।

धरहरा भीमशंकर मंदिर को लेकर गणपतगंज से निकली बारात: जिले के प्रसिद्ध धरहरा भीमशंकर मंदिर को लेकर बुधवार की रात महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य बारात गणपतगंज स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी से निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई बारात में सैकड़ों शिव भक्तों ने हिस्सा लिया। इस दौरान भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा के साथ भूत-पिशाच के वेश में शिव भक्तों ने देवों के देव महादेव के जयकारे लगाए। वहीं भीमशंकर मंदिर पहुंचने के बाद विद्वानों ने विधि-विधान से पूजा व मंत्रोंच्चारण कर प्रतीकात्मक तरीके से शिव पार्वती के विवाह को रचाया। इस दौरान भगवान शिव के विवाह का शिव भक्तों ने खूब आनंद लिया। इससे पहले सुरक्षा के मद्देनजर वीरपुर एसडीएम सह मंदिर के अध्यक्ष नीरज कुमार, बीडीओ ओमप्रकाश, सीओ सह उपाध्यक्ष रश्मि प्रिया, राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने निरीक्षण किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।