बेटी को भगाने की आशंका पर समधि के बेटे को ले जीआरपी थाने पहुंची महिला
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला अपने समधि के बेटे के साथ जीआरपी थाने पहुंची। महिला का आरोप है कि लड़के ने उनकी नाबालिग बेटी को शादी समारोह में बहला-फुसलाकर भगा लिया। परिजन ने स्टेशन पर उन्हें पाया,...

बेटी को भगाने की आशंका पर समधि के बेटे को ले जीआरपी थाने पहुंची महिला - लड़का जिले के कहलगांव प्रखंड अंतर्गत एकचारी का रहने वाला, लड़की लालूचक की
- शादी समारोह में शामिल होने अपने चचेरे भाई की ससुराल लालूचक पहुंचा था लड़का
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार की दोपहर को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाना में एक महिला समघि के बेटे को लेकर जीआरपी थाना पहुंची थी। महिला का आरोप था कि शादी समारो में आए समधि के बेटे ने उनकी नाबालिग पुत्री को लेकर भाग गया है। परिजन ढ़ूढ़ंते - ढ़ूढ़ते जब रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो दोनों को सीढ़ी पर बैठा हुआ देखा। लेकिन परिजन को देखते ही लड़की अचानक गायब हो गई। महिला का आरोप था कि लड़के ने उनकी बेटी को बहला फुसला कर भगा लाया है। स्टेशन पर परिजन को देखने के बाद उसे छुपा दिया। इस मामले को लेकर महिला समेत आधे दर्जन सदस्य जीआरपी थाना में लड़के को लेकर पहुंचा था। जीआरपी से लड़की की खोज करने और लड़के से कड़ाई से पुछताछ करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान काफी देर तक स्टेशन पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस संदर्भ में जीआरपी सब इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला ने एक युवक पर बेटी को भगाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।