National Lok Adalat Organized in Supaul - District and Sub-Divisional Courts सुपौल : राष्ट्रीय लोक अदालत : डीजे ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNational Lok Adalat Organized in Supaul - District and Sub-Divisional Courts

सुपौल : राष्ट्रीय लोक अदालत : डीजे ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

सुपौल में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनन्त कुमार सिंह ने किया। जिले में सात और वीरपुर में दो बेंचों का गठन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : राष्ट्रीय लोक अदालत : डीजे ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

सुपौल। हिन्दुस्तान संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को जिला न्यायालय व अनुमंडल न्यायालय वीरपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उदघाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनन्त कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो. अफजल आलम ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला न्यायालय में सात एवं अनुमंडल न्यायालय वीरपुर में दो बेंच का गठन किया गया है। इसके अलावे हेल्प डेस्क, हेल्थ सेंटर, पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है। बताया कि अलग अलग बेचों के लिए अलग-अलग न्यायिक पदाधिकारी के साथ अधिवक्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

उद्घाटन करते डीजे ने कहा कि आपसी सुलह समझौता के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाता है।उन्होंने कहा कि वाद विवाद से बचें। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो इसमें सभी सहयोग करें। उन्होंने प्रचार प्रसार पर भी बल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।