एक साथ दो हत्या के मामले में दो मामले दर्ज नहीं होते हैं : एसडीपीओ
नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया के दो अलग-अलग जगह पर पिछले एक पखवारे में हुए गोलीबारी

नवगछिया के दो अलग-अलग जगह पर पिछले एक पखवारे में हुए गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की हत्या और घायल के मामले में अलग-अलग मामला दर्ज होने की बात को नवगछिया पुलिस द्वारा खारिज कर दिया गया। नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता में बताया कि रंगरा थाना के भवानीपुर की घटना हो या जगतपुर की घटना जो भी घटनाएं हुई है। वह आपसी रंजिश में हुई। इसलिए एक मामला दर्ज किया गया है। बाकि मामले जांच के दौरान अनुसंधान में दर्ज किया जाएगा। उन्होंने सीधे तौर पर बताया कि अगर दो की हत्या हुई है, तो एक व्यक्ति के बयान पर मामला दर्ज होता है दूसरा व्यक्ति उसमें गवाह के रूप में आ जाते हैं और उसका जो भी मंतव्य है लिखित हो या मौखिक उसे पुलिस को बयान देकर सहयोग ले सकता है, और दे सकता है। मालूम हो कि जगतपुर और रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना में जगतपुर में एक भाई की हत्या दूसरा घायल और भवानीपुर में पांच दिन पूर्व दो युवकों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं चर्चा है कि भवानीपुर के दोहरे हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त को नवगछिया पुलिस के द्वारा कई जगहों पर छापेमारी कर हिरासत में भी लिया गया है। मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर के मधेपुरा, नवगछिया, कटिहार और पूर्णिया के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी की गई है। जिसमें एक मुख्य अभियुक्त को आसपास के गांव से गिरफ्तार करने की सूचना आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।