यात्री भरा ऑटो पलटा आधा दर्जन यात्री जख्मी दो भागलपुर रेफर
पीरपैंती में बाराहाट मुख्य मार्ग पर एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को तुरंत रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से कुछ को भागलपुर रेफर किया...

पीरपैंती। पीरपैंती-बाराहाट मुख्य मार्ग पर बल्लीटीकर मोड़ के पहले एक यात्री भरा ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित गिट्टी के ढेर पर चढ़कर पलट गया। उसमें सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टरों ने शेरमारी के संजय तांती और पीरपैंती के मिलन जायसवाल को भागलपुर रेफर कर दिया। मनोज मंडल निवासी बकिया दियारा कटिहार, सनोज और हजूर नगर के महादेव मंडल का इलाज किया जा रहा है। सांझा देवी भी जख्मी हो गई। सूचना मिलते ही पीरपैंती थाना के अवर निरीक्षक बबलू कुमार भी मौके पर पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।