Passengers Complain of High Fares for Private Transport in Suriyagadh लखीसराय: यात्री गाड़ियों से अधिक भाड़ा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPassengers Complain of High Fares for Private Transport in Suriyagadh

लखीसराय: यात्री गाड़ियों से अधिक भाड़ा

सूर्यगढ़ा में यात्रियों ने मुंगेर और लखीसराय जाने के लिए निजी गाड़ियों से अधिक भाड़ा लेने की लगातार शिकायत की है। नगर परिषद के गठन के तीन साल बाद भी भाड़ा निर्धारण नहीं हुआ है। मुंगेर के लिए 60 रुपए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 April 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय: यात्री गाड़ियों से अधिक भाड़ा

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र के बाजार से मुंगेर, लखीसराय और अन्य स्थानों पर जाने के लिए निजी यात्री गाड़ियों से यात्रियों से अधिक भाड़ा लेने की शिकायत कई वर्षों से की जा रही है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा। लोगों ने कहा कि तीन साल से ज्यादा का समय तो नगर परिषद के गठन का हो गया, लेकिन अब तक भाड़ा निर्धारण का कार्य नहीं किया गया। मुंगेर 33 किलोमीटर जाने में साठ रुपए भाड़ा लगता है,जब कि लखीसराय स्टेशन का चालीस रुपए है। यह विषम भाड़ा है। लोकल गांवों में जाने का भी अधिक भाड़ा है। सूर्यगढ़ा से लखीसराय और मुंगेर जाने के लिए अभी स्पांन्सर्ड या निजी बसें चलती हैं।एकाध कोई पथ परिवहन निगम की बस कभी मुंगेर से पटना के लिए चलती है तो तो कभी बंद हो जाती है। लखीसराय विद्यापीठ से होकर बेगूसराय के लिए बसों का आना -जाना गत चार सालों से बंद है। मुंगेर और लखीसराय के लिए पथ परिवहन निगम की लोकल बसें गत बीस वर्षों से नहीं चल रही।ऐसे में यात्रियों को निजी गाड़ियों पर अधिक भाड़ा देकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।