Pharmacy Owner Shot in Raighopur Criminals Arrested सुपौल : धरहरा-डुमरी रोड में बेखौफ बदमाशों ने दवा व्यवसाई को मारी गोली, गंभीर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPharmacy Owner Shot in Raighopur Criminals Arrested

सुपौल : धरहरा-डुमरी रोड में बेखौफ बदमाशों ने दवा व्यवसाई को मारी गोली, गंभीर

राघोपुर में एक दवा व्यवसायी चंदन कुमार को रात में दुकान बंद करके घर लौटते समय बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उनके पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने एक बदमाश को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 13 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : धरहरा-डुमरी रोड में बेखौफ बदमाशों ने दवा व्यवसाई को मारी गोली, गंभीर

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धरहरा-डुमरी रोड में शनिवार की देर रात दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे दवा व्यवसाई को हथियारबंद बदमाशों ने गोली चला दी। घटना में दवा व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली व्यवसाई के पेट पर लगी है। वहीं घटना के बाद चीख-पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने मौके से एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं घायल दवा व्यवसाई को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि डुमरी निवासी चंदन कुमार सिमराही बाजार में दवा की दुकान चलाते हैं। शनिवार की देर रात चंदन कुमार अपने भाई चिंटू कुमार के साथ दुकान बंद कर एक बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में डुमरी गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रुकने का इशारा किया। इसके बाद नहीं रुकने पर पीछा कर बदमाशों ने चंदन पर गोली चला दी। जिस कारण चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने खदेड़कर एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं घायल चंदन को खून से लथपथ हालत में इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।