Power Department Ensures Electricity Supply Amid Scorching Heat in Jamui जमुई: हर हाल में जिले की उपभोक्ता की समस्या का होगा समाधान: संजीव, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPower Department Ensures Electricity Supply Amid Scorching Heat in Jamui

जमुई: हर हाल में जिले की उपभोक्ता की समस्या का होगा समाधान: संजीव

जमुई जिले में भीषण गर्मी के दौरान बिजली विभाग ने अपने 3 लाख 28 हजार उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया है कि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने उपभोक्ताओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: हर हाल में जिले की उपभोक्ता की समस्या का होगा समाधान: संजीव

जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी में बिजली की आवश्यकता काफी है। बिजली के बिना इस भीषण गर्मी में एक छंद भी रहना मुश्किल सा दिख रहा है। बिजली विभाग भीषण गर्मी को देखते हुए अपने 3 लाख 28 हजार उपभोक्ताओं को यह अस्वस्थ कर रहा है कि इस गर्मी में उन्हें कोई तरह की दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा।बिजली विभाग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बिजली उपभोक्ताओं को कोई तरह की दिक्कत ना हो उसके लिए उन्होंने विभाग के जेई , एसडीओ से लेकर अपना नंबर तक दिया है कि जिले के कोई भी पंचायत हो या गांव वह अपने इलाके के जेई को बिजली में कोई प्रॉब्लम होने पर उसे तुरंत जानकारी दे। जेई द्वारा फोन नहीं उठाने या उनकी समस्या का समाधान नहीं होने पर उनके बरिए अधिकारी ईएस एस यानी कि बिजली विभाग के एसडीओ से संपर्क करें और जब वहां से भी उनकी समस्या का समाधान नहीं होती है तो उन्होंने जिला बिजली कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार यानी कि खुद अपना नंबर उन्होंने दिया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों से समस्या का समाधान नहीं होने पर तुरंत उन्हें जानकारी दें। समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर में अगर खराबी आती है तो उसे हर हाल में 24 घंटे के अंदर बदला जाएगा साथ ही जमुई शहर हो या चकाई और माधोपुर जैसे शुड्यूल ग्रामीण इलाका ही क्यों न हों। सभी उपभोक्ता को बिजली विभाग अच्छी सर्विस देना चाह रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में 90 मेगावाट अभी बिजली खर्च है। ऊपर से भी बिजली सही ढंग से मिल रही है। बिजली की कोई दिक्कत नहीं है। जिले की उपभोक्ता को सही बिजली देने के लिए उन्होंने लगातार पेड़ की छटाई से लेकर 33 हजार व 11 हजार की कई जगहों पर तार भी बदला है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उपभोक्ता मेरे लिए भगवान है। मैं प्रयास करूंगा कि उन्हें कोई तरह की दिक्कतें न हो। अगर मेरे विभाग की कोई कर्मचारी के द्वारा उपभोक्ता के कोई काम को नहीं सुना जा रहा है या उन्हें परेशान किया जा रहा है तो वैसे कर्मचारी पर विभागीय कानून कारवाई की जाएगी । उन्होंने अपने कर्मियों पर पैनी निगाहें रखे हुए हैं। मॉनिटरिंग हो रही है कि उपभोक्ता को कोई तरह की बिजली की कोई समस्या ना हो। गर्मी में वोल्टेज संबंधी समस्या जिले की किसी भी गांव कस्बे या शहर में नहीं होनी चाहिए। कोई तरह की समस्या उपभोक्ताओं की होगी तो इसके जिम्मेदार विभाग के जेई और सहायक कार्यपालक अभियंता होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।