Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPower Supply Disruption in Saharsa Due to Maintenance Work on April 27
सहरसा: कल तीन घंटा बिजली रहेगी बाधित
सहरसा में पुराने पीएसएस के 33 केवी पटुआहा फीडर में प्रि समर मेंटेनेस कार्य के कारण 27 अप्रैल को सुबह 07 से 10 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में हकपाड़ा, शिवपुरी, सिमराहा,...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 06:40 PM

सहरसा। पुराने पीएसएस सहरसा के 33 केवी पटुआहा फीडर में प्रि समर मेंटेनेस कार्य करने के कारण रविवार 27 अप्रैल को सुबह 07 से 10 बजे तक पुराने पीएसएस से होने वाले आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे प्रभावित क्षेत्र हैं हकपाड़ा, शिवपुरी, सिमराहा, कोसी प्रोजेक्ट, भवीसाह चौक, पासवान टोलच गौतम नगर, कोसी रोड, बंफर चौक, गंगजला चौक, रमेश झा रोड, पंचवटी चौक, आजाद चौक, इस्लामिया चोक, नियामत टोला, प्रोफेसर कोलोनी, पूरब बाजार, प्रशांत रोड, विद्यापति नगर, भगवान लाल गोला, डी बी रोड, सर्वा ढ़ाला व आसपास के क्षेत्र। जानकारी बिजली के अधिकारी ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।