आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में खाली रही कुर्सियां
आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में खाली रही कुर्सियां लोग कार्यक्रम को लेकर ना उत्सुक हैं ना ही उत्साहित। इसका नजारा शुक्रवार को उस समय दिखा जब वार्ड नंबर चार, उचितपुर

सासाराम, नगर संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम के विभिन्न वार्डों में चल रहे आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का असर नहीं दिख रहा है। शहर के लोग कार्यक्रम को लेकर ना उत्सुक हैं ना ही उत्साहित। इसका नजारा शुक्रवार को उस समय दिखा जब वार्ड नंबर चार, उचितपुर में आयोजित कार्यक्रम कुर्सियां खाली रही। नाम मात्र के लोग कार्यक्रम में पहुंचे और अपनी बात रखी। जबकि कार्यक्रम में मेयर काजल कुमारी और सिटी मैनेजर कुमार अनुगम भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व सीएम नीतीश कुमार द्वारा जोर-शोर से इस कार्यक्रम की शुरूआत राज्यभर के नगर निकायों के लिए की गई थी। इसके तहत नगर निकायों के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना और लाभ पहुंचाना है। नगर निगम सासाराम में 22 अप्रैल को कार्यक्रम की शुरूआत वार्ड नंबर-1 मुरादाबाद से की गई थी। इसी क्रम में चौथे दिन आज वार्ड चार में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में लोग नहीं जुटे। मौके पर मौजूद लोगों के साथ मेयर और अधिकारियों का संवाद हुआ। सिटी मैनेजर ने कार्यक्रम में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्यों की जानकारी दी गई। लोगों के द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया गया। अधिकारियों ने जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। अधिकारी का कहना था कि गर्मी और लू के कारण लोग कार्यक्रम में जुटे। लेकिन, लोगों का कहना है कि कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा है, इसलिए सिर्फ नाममात्र के लोग पहुंच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।