New POS Machines for Fertilizer Distribution in Sasaram District नए उर्वरक विक्रेताओं के बीच स्मार्ट पॉस मशीन का हुआ वितरण, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsNew POS Machines for Fertilizer Distribution in Sasaram District

नए उर्वरक विक्रेताओं के बीच स्मार्ट पॉस मशीन का हुआ वितरण

संयुक्त कृषि भवन में 53 एलवन पॉस मशीन का किया गया वितरण अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 25 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
नए उर्वरक विक्रेताओं के बीच स्मार्ट पॉस मशीन का हुआ वितरण

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में अब नये पॉस मशीन के माध्यम से उर्वरक का वितरण किया जाएगा। जिले में जितने भी नये उर्वरक की दुकानें खुल रही है, उन्हें पॉस मशीन उपलब्ध कराया जा रहा है। शुक्रवार को संयुक्त कृषि भवन में 53 एलवन(स्मार्ट) पॉस मशीन का वितरण किया गया। हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के क्षेत्रिय पदाधिकारी अर्पित सिंह द्वारा संयुक्त कृषि भवन, आत्मा सभागार, सासाराम में 24.04.2025 से 26.04.2025 तक नए खुदरा उर्वरक प्रतिष्ठान को निःशुल्क 53-एल वन पोस मशीन वितरण किया गया तथा स्मार्ट पोस मशीन के बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा राम कुमार ने बताया कि उर्वरक की बिक्री पॉस मशीन से की जाती है, जो एल जिरो मशीन था। अब पॉस मशीन नया वर्जन में एल वन पोस मशीन एचआरएल कम्पनी द्वारा जिला को आपूर्ति किया जा रहा है। अभी नए खुदरा उर्वरक प्रतिष्ठान को एल वन पॉस मशीन अनुमंडलवार 24.04.2025 को सासाराम अनुमण्डल का तथा 25.04.2025 को बिक्रमगंज अनुमण्डल के नए खुदरा बिक्रेता को उपलब्ध कराया गया। 26.04.2025 को डेहरी अनुमण्डल के नए खुदरा उर्वरक विक्रेता के साथ-साथ शेष बचे हुए नए खुदरा विक्रेता को एल वन पोस मशीन वितरण किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा निदेश दिया गया कि जिले में पूर्व का एल वन पोस मशीन को वापस कर लिया जाएगा तथा सभी खुदरा उर्वरक विक्रेता को नया एल वन पॉस मशीन अनुमण्डलवार -प्रखण्डवार मई के प्रथम सप्ताह से वितरण किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि एचयूआरएल के द्वारा प्रचुर मात्रा में पॉस मशीन जिला के लिए उपलब्ध हो गया है। पुराना पॉस मशीन 15.05.2025 से बन्द हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।