आग लगने से 13 एकड़ गेहू की कटी नाड़ जली
दिनेशपर में आग लगने से चार किसानों के खेत में भूसे के लिए छोड़ी गई नाड़ जल गई। ग्रामीणों ने अन्य खेतों को बचाने के लिए प्रयास किए। पंचाननपुर गांव में यह घटना हुई, जहां आग ने चार किसानों के खेत को अपनी...

दिनेशपर। आग लगने से चार किसानों के खेत में भूसे के लिए छोड़ी गई नाड़ जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने प्रयास कर अन्य खेतों को जलने से बचा लिया। पंचाननपुर गांव में शुक्रवार को गोलक ढाली के खेत में भूसे के लिए छोड़ी गई नाड़ में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने जगदीश, विधान, राजू और रविन के खेत की नाड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया। गांव के नजदीक खेत होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। किसानों ने ट्रैक्टर से आसपास के खेत को जोत दिया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। कुछ ग्रामीणों के घर के बाहर लगी सब्जियां नष्ट हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझने के बाद पहुंची। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों के अनुसार आग से लगभग 13 एकड़ खेत में नाड़ जलकर खाक हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।