जादू-टोने के शक में 2 दोस्तों की हत्या, फिर मंदिर के चौकीदार को भी मार डाला, राजस्थान में सनसनीखेज वारदात
राजस्थान में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक आदमी ने जादू-टोने के शक में अपने दो दोस्तों की हत्या करने के बाद मंदिर के चौकीदार को भी मार डाला। उसे शंका थी कि उसके दोस्तों ने उस पर जादू-टोना करवा दिया है, जिसके कारण उसकी नौकरी और शरीर में तकलीफें आ रही थीं।

राजस्थान में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक आदमी ने जादू-टोने के शक में अपने दो दोस्तों की हत्या करने के बाद मंदिर के चौकीदार को भी मार डाला। उसे शंका थी कि उसके दोस्तों ने उस पर जादू-टोना करवा दिया है, जिसके कारण उसकी नौकरी और शरीर में तकलीफें आ रही थीं।
राजस्थान के भीलवाड़ा में अय्यपा मंदिर के चौकीदार और अपने दो दोस्तों की हत्या करने वाले मनोरोगी दीपक नायर के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने जादू-टोने के शक में अपने दोनों दोस्तों की हत्या की। दीपक नायर से खुद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने करीब एक घंटे पूछताछ की।
पूछताछ में नायर ने बताया कि उसकी नौकरी और शरीर में तकलीफें आ रही थीं। उसे शंका थी कि उसके दोस्त मोनू ने उस पर जादू-टोना करवा दिया। सोमवार सुबह मोनू टांक उसके घर था। उसी दौरान जादू-टोना करवाने की बात को लेकर नायर ने उस पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल मोनू ने इसके लिए संदीप पर शक जाहिर किया तो नायर ने फोन करके संदीप को घर बुलाकर उस पर भी हमला किया। इसके चलते दोनों की मौत हो गई। दोनों के शव घर में ही जलाने के लिए उसने कट्टे जलाकर डाल दिए और खुद घर से बाहर चला गया और शराब पी।
नायर ने बताया कि दोनों की हत्या करने के बाद उसने जमकर शराब पी। उसी रात को वह अय्यपा मंदिर जा पहुंचा और वहां चौकीदार लालसिंह रावणा राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी। चौकीदार की हत्या के कारण के बारे में पूछ जाने पर उसने बताया कि उसकी अंतर्रात्मा ने कहा कि मंदिर में गलत काम होते हैं, तू जा अपना धर्म निभा। इसी के चलते वह मंदिर गया और चौकीदार की भी हत्या कर दी। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। फिलहाल उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में कड़ी सुरक्षा में रखा जा रहा है।