अररिया : पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ कुर्साकांटा में हुआ विरोध प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा खास समुदाय की हत्या के विरोध में कुर्साकांटा बाजार में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए बस स्टैंड पहुंचे। उन्होंने इस जघन्य...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के द्वारा नाम पूछ कर की गई खास समुदाय की हुई हत्या के विरोध में गुरुवार की शाम कुर्साकांटा बाजार में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मुख्य बाजार के चौराहे से शुरु हुआ यह प्रदर्शन बाजार होते हुए बस स्टैंड पहंुची। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आंतकवाद को सफाया करो, पाकिस्तान शर्म करो, मारेंगे भाई मारेंगे, पाकिस्तान घुसकर आतंकवादी को मारेंगे, शहीदों को न्याय दो आदि के नारे लगा रहे थे। गौरव सिंह, विक्रम बालाजी, लड्डू सिंह, श्रवण सिंह आदि ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह आतंकी हमला पाकिस्तान की सोची-समझी और सुनियोजित साजिश है। ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आतंकवाद को जड़ों सो उखाड़ फेंकना होगा। इसके लिए केन्द्र सरकार को आवश्यक कार्रवाई करने की जरुरत है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में निशांत झा, अभिषेक चौहान, संजय चौहान, मिट्ठू सिंह, मुन्ना गुप्ता, शिवम साह, पियुष पासवान, सोनू ठाकुर, रोहित साह, अंकित कुमार, सद्दाम आलम, आर्यन कुमार, सानू पासवान, धीरज कुमार, दीपक कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।