राढ़ी बांधव समिति का शताब्दी वर्ष समारोह 13 को
भागलपुर में राढ़ी बांधव समिति 13 अप्रैल को आनंदगढ़ कॉलोनी स्थित परिणय भवन में शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन करेगी। इसमें 400-500 परिवार भाग लेंगे। समारोह का उद्देश्य समाज को आर्थिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राढ़ी बांधव समिति 13 अप्रैल को आनंदगढ़ कॉलोनी स्थित परिणय भवन में शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन करने जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को सुरखीकल स्थित राढ़ी बांधव कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार घोष ने बताया कि इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से करीब 400-500 परिवार भाग लेने आ रहे हैं। समारोह की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम का प्रसारण सोशल मीडिया पर लाइव किया जाएगा, ताकि दूर-दराज़ में रहने वाले समाज के लोग भी इससे जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि शताब्दी समारोह का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि समाज को आर्थिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक रूप से सशक्त बनाना है। यह आयोजन समाज के भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने बताया कि समिति की स्थापना के बाद अब तक 32 महाअधिवेशन आयोजित किए जा चुके हैं, जो समाज की एकजुटता को दर्शाते हैं। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ समाज सुधार, शिक्षा और युवाओं के विकास पर आधारित विचार सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। प्रेस वार्ता के दौरान दिलीप कुमार घोष, प्रणव कुमार दास और डॉ. रंजन सिन्हा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।