Retired Teachers Union Demands Timely Pension Payments from Bhupendra Narayan Mandal University कटिहार: महाविद्यालय शिक्षकों को तीन माह से पेंशन नहीं, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRetired Teachers Union Demands Timely Pension Payments from Bhupendra Narayan Mandal University

कटिहार: महाविद्यालय शिक्षकों को तीन माह से पेंशन नहीं

कटिहार में डीएस कॉलेज सेवानिवृत शिक्षक संघ ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति से तीन माह से रुकी पेंशन का भुगतान शीघ्र कराने की मांग की है। सचिव डॉ. एस एन कर्ण ने बताया कि शिक्षकों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 30 Jan 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: महाविद्यालय शिक्षकों को तीन माह से पेंशन नहीं

कटिहार निज संवाददाता। डीएस कॉलेज सेवानिवृत शिक्षक संघ ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति से शीघ्र पेंशन भुगतान कराने की मांग की है। संघ के सचिव डॉक्टर एस एन कर्ण ने बताया कि पिछले तीन माह से पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है। बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के गठन के बावजूद मार्च 2018 के पूर्व सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को राज्य सरकार बीएनएमयू से ही पेंशन का भुगतान करा रही है। पेंशन के अभाव में होने वाली परेशानी का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। पेंशन के अभाव में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की परेशानी की व्याख्या शब्दों में नहीं की जा सकती। गौरतलब है कि कॉलेज शिक्षक 65 वर्ष की उम्र में अवकाश ग्रहण करते हैं ।इस उम्र में अन्य जिम्मेदारियां के साथ-साथ दवा का खर्च भी बढ़ जाता है। आर्थिक अभाव के कारण मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ती है। राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय को जी एम पोर्टल पर सभी शिक्षकों और पेंशनधारियों का बायोडाटा लोड करने पर ही राशि निर्गत करने की बात कही है। ऐसा प्रतीत होता है कि विश्वविद्यालय द्वारा यह कार्य अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है जिसके कारण राज्य सरकार ने राशि निर्गत नहीं की है। इसका खामियाजा विश्वविद्यालय के पेंशनधारी भुगतने को विवश हैं। सचिव डॉक्टर कर्ण ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी से पेंशनधारियों को ससमय पेंशन भुगतान करने की दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।