Serious Accident Two Bikers Injured in Collision on Nepal Road सहरसा: आमने सामने बाइक की टक्कर, दो जख्मी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSerious Accident Two Bikers Injured in Collision on Nepal Road

सहरसा: आमने सामने बाइक की टक्कर, दो जख्मी

सिमरी बख्तियारपुर में शुक्रवार को शांति चौक के पास दो बाइक की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को 112 की पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: आमने सामने बाइक की टक्कर, दो जख्मी

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियापुर थाना क्षेत्र के सलखुआ-सिमरीबख्तियारपुर नेपाल रोड के शांति चौक के समीप शुक्रवार दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी दोनों बाइक सवार को 112 की पुलिस टीम व अमर यादव ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया। एक बाइक सवार की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी बाइक सवार व्यक्ति सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव के निवासी बेचो यादव और दूसरा बख्तियापुर थाना क्षेत्र के महखड़ गांव के निवासी अमरेश कुमार है। घटना के संबंध में लोगो ने बताया कि अमरेश अपनी बाइक से सलखुआ से आ रहा था। वही बेचो यादव बाइक से सलखुआ के गोरियारी गांव जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही दोनों नेपाल रोड स्थित शांति चौक के पास पहुंची की दोनों की बाइक में आपस मे टकरा गया। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।