Special Arrangements for Devotees at Shiva Mahapurana Katha in Singheshwar मधेपुरा: शिवमहापुराण में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था, स्थानीय लोग कर रहे सेवा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSpecial Arrangements for Devotees at Shiva Mahapurana Katha in Singheshwar

मधेपुरा: शिवमहापुराण में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था, स्थानीय लोग कर रहे सेवा

सिंहेश्वर में चल रहे सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा में श्रद्धालुओं के लिए विशेष सेवा की जा रही है। स्थानीय लोग पानी, चाय, फल और बिस्किट बांट रहे हैं। अशोक मेडिकल में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क सुविधाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 April 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा: शिवमहापुराण में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था, स्थानीय लोग कर रहे सेवा

सिंहेश्वर। बाबा नगरी सिंहेश्वर मे चल रहे सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा मे आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हर कोई बढ़ चढ़ कर श्रद्धांलु की सेवा कर रहा है। कोई पानी और चाय पिला रहा है तो कोई फल व बिस्किट बांट रहा है। कथा स्थल पर पर श्रद्धालुओं के विश्राम एवं जलपान की सुविधा उपलब्ध है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी श्रद्धालुओं की सहायता के लिए मौजूद रहते हैं। एनएच पर मुख्य बाजार मे अशोक मेडिकल श्रद्धांलुओं का एक महत्वपूर्ण पड़ाव बन गया है। यहां श्रद्धालुओं को चाय, पानी और फल की नि:शुल्क सुविधा दी जाती है। इस व्यवस्था से स्थानीय समुदाय को धार्मिक लाभ मिल रहा है। श्रद्धालुओं की सेवा के साथ ही सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा मिल रहा है। स्थानीय लोग और श्रद्धालु एक-दूसरे की संस्कृति से परिचित हो रहे हैं। स्थानीय निवासी पूरी लगन से श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए हैं। शिव महा पुराण मे पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए अशोक मेडिकल के अशोक भगत और अशोक वाटिका के अभिषेक कुमार उर्फ सिंकू द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है। लगातार चार दिनों से वहां सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अभिषेक उर्फ सिंकू जैसे युवा की अहम भूमिका है। वहां श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क चाय-बिस्किट की व्यवस्था की गई है। यह पहल शिव महापुराण कथा सुन कर लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहद सहायक साबित हो रही है।

इधर, आयोजन समिति की तरफ से हर रोज भंडारे में श्रद्धालुओं को खिचड़ी के अलावे सब्जी, चावल, पूड़ी और भोजन की व्यवस्था की जा रही। सड़क मार्ग से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को रोककर उन्हें भोजन कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।