Startup Outreach Program and Ideation Challenge at Supaul College सुपौल : स्टार्टअप सेल का हुआ कार्यक्रम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStartup Outreach Program and Ideation Challenge at Supaul College

सुपौल : स्टार्टअप सेल का हुआ कार्यक्रम

सुपौल में अभियंत्रण महाविद्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्टार्टअप सेल के तहत एक आउटरीच प्रोग्राम और आइडिएशन चैलेंज का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप और उद्यमिता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 9 April 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : स्टार्टअप सेल का हुआ कार्यक्रम

सुपौल। स्टार्टअप सेल के तत्वावधान में अभियंत्रण महाविद्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आउटरीच प्रोग्राम और आइडिएशन चैलेंज का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप, उद्यमिता और बिहार स्टार्टअप नीति की जानकारी देना था। कार्यक्रम का शुरुआत संस्थान के प्राचार्य शक्ति कुमार द्वारा स्टार्टअप और उद्यमिता की मूलभूत जानकारी से हुई। इसके बाद स्टार्टअप फैकल्टी इंचार्ज प्रो शादाब आजम सिद्दीकी ने बिहार स्टार्टअप नीति 2022 की विस्तृत जानकारी साझा की है, जिससे छात्रों को उद्यमिता के नए अवसरों के बारे में जानकारी मिली। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे इसका प्रभाव और भी व्यापक हुआ। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्टार्टअप कॉर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने कहा कि स्टार्टअप और नवाचार से ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा और बिहार सरकार की यह पहल युवाओं को सशक्त बना रही है।

बता दे इस तरह के कार्यक्रम न केवल छात्रों को अपने विचारों को प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करते है बल्कि उन्हें व्यावसायिक सोच और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में मदद करते है।

मौके पर मुख्य अनुदेशक बृजमोहन कुमार, अरुण कुमार एवं अनुदेशक आलोक शेखर, संतोष कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार, आशुतोष पांडे, विपिन पाठक, प्राण मोहन, मनीष, कृष्ण मुरारी, सुमित, कांति, रंजीत उपस्थित थे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में छात्र प्रतिनिधि निशांत, आयुष एवं रोहित की अहम भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।