Indian Army Recruitment Agniveer Scheme Online Application Deadline Extended to April 25 सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 25 तक, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIndian Army Recruitment Agniveer Scheme Online Application Deadline Extended to April 25

सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 25 तक

रांची: अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 25 अप्रैल तक पंजीकरण कर सकते हैं। पहले यह तिथि 10 अप्रैल थी। सभी पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 9 April 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 25 तक

रांची, वरीय संवाददाता। अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 25 अप्रैल तक पंजीयन करा सकते हैं। पहले 10 अप्रैल तक ही पंजीयन कराने की अंतिम तिथि थी। झारखंड के सभी 24 जिलों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हुई थी। आयु की गणना एक अक्तूबर 2025 से

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (पुरुष और महिला), अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन, 10वीं और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं श्रेणियों के लिए अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है। आयु की गणना एक अक्तूबर 2025 से की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन कर आवेदन करना होगा। अपनी पात्रता की स्थिति की जांच करनी होगी और अपना प्रोफाइल बनाना होगा। अग्निवीर उम्मीदवार अपनी पात्रता के आधार पर किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवार द्वारा प्रति आवेदक 250 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा। शुल्क भुगतान ऑनलाइन, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से कर सकेंगे।

परीक्षा केंद्र के पांच विकल्प देने होंगे

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के पांच विकल्प देने होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन में सहायता के लिए उम्मीदवारों को सेना भर्ती कार्यालय रांची में कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक हेल्पलाइन नंबर 0651-2332349 और ईमेल rupal.340h@nic.in के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय ने अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने की सलाह दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।