Voluntary Blood Donation Camp Held in Ramgarh by Jharkhand Medical Laboratory Technologists Association रक्तदान शिविर में 52 यूनिट संग्रह हुआ रक्त, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsVoluntary Blood Donation Camp Held in Ramgarh by Jharkhand Medical Laboratory Technologists Association

रक्तदान शिविर में 52 यूनिट संग्रह हुआ रक्त

रामगढ़ में झारखंड मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 9 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
रक्तदान शिविर में 52 यूनिट संग्रह हुआ रक्त

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन, रामगढ़ इकाई की ओर से बुधवार को रामगढ़ कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल (बस स्टैंड के सामने) में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा समाज में रक्तदान के प्रति जनजागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष राम निरेख दुबे, सचिव टिकेश्वर प्रसाद कुशवाहा एवं कल्याण सचिव रवि शेखर सिंह के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में शिविर का सफल संचालन किया गया। शिविर में रामगढ़ ब्लड बैंक की संचालिका डॉ. रेनू तथा उनकी समर्पित टीम के कुशल मार्गदर्शन में सभी रक्तदाताओं से सुरक्षित रूप से रक्त संग्रहण कराया गया। शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे सुरक्षित रूप से रामगढ़ ब्लड बैंक को सौंपा गया। रक्तदाताओं को झारखंड मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन रामगढ़ जिला इकाई की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा, लगभग झारखंड मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के सभी रजिस्टर्ड पैथोलॉजी संचालक तथा टेक्नोलॉजिस्टों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य रूप से सचिव अमरजीत भारती, अजीत कुमार मंडल, सुनील कुमार यादव, अभिमन्यु कुमार सिन्हा, विनोद कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, विवेक कुमार सहित अनेक स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।