There will be less traffic jam in Patna from tomorrow JP Ganga Path will go directly from Digha to Didarganj पटना में कम होगा जाम, कल से दीघा से डायरेक्ट दीदारगंज जाएगा जेपी गंगा पथ, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़There will be less traffic jam in Patna from tomorrow JP Ganga Path will go directly from Digha to Didarganj

पटना में कम होगा जाम, कल से दीघा से डायरेक्ट दीदारगंज जाएगा जेपी गंगा पथ

पटनावासियों को अब दीघा से दीदारगंज जाना आसान होगा। जेपी गंगा पथ पर चढ़कर दीघा से दीदारगंज जा सकेंगे, अभी तक कंगन घाट तक जा पाते थे। कल यानी 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3831 करोड़ की सौगात देंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
पटना में कम होगा जाम, कल से दीघा से डायरेक्ट दीदारगंज जाएगा जेपी गंगा पथ

राजधानी पटना के लोगों के लिए राहत की खबर है। अब जाम के झाम से थोड़ी निजात मिलेगी। कल यानी गुरूवार से दीघा से डायरेक्ट दीदारगंज जेपी गंगा पथ से जा सकेंगे। गंगा नदी के किनारे बने जेपी गंगा पथ परियोजना का विस्तार दीदारगंज तक होने जा रहा है। अभी दीघा से लेकर कंगन घाट तक यह पथ तैयार है। अब इसका विस्तार दीदारगंज तक होने जा रहा है। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार (10 अप्रैल) को करेंगे। लगभग 3831 करोड़ की लागत से बनी इस परियोजना का निर्माण बिहार राज्य पथ विकास निगम ने किया है। पटना शहर के दो महत्वपूर्ण छोरों को जोड़ने वाली इस सड़क की लंबाई 20.5 किलोमीटर है।

आपको बता दें जेपी गंगा पथ का निर्माण दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किमी लंबे पुल और सड़क बनाकर किया गया है। इसका विस्तार दीघा से कोईलवर और दीदारगंज से मोकामा तक किया जाएगा। वर्तमान में दीघा से कंगन घाट तक 15.5 किमी में आवागमन चालू है। जेपी गंगा पथ के दीदारगंज तक चालू होते ही उत्तर बिहार से पटना आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। उत्तर बिहार यानी भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, बांका सहित अन्य जिलों से आने वाले लोग दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा से पहले ही टर्न लेकर जेपी गंगा पथ में प्रवेश कर जाएंगे। जो गाय घाट, अशोक राजपथ, पीएमसीएच, गांधी मैदान, अटल पथ, पाटली पथ, दीघा को जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:पटना के जेपी गंगा पथ पर एयर शो, वायुसेना के 9 जेट विमान दिखाएंगे अनूठे करतब
ये भी पढ़ें:पटना में बांस घाट से जेपी गंगा पथ तक बनेगा एलिवेटेड रोड, CM नीतीश ने दिए निर्देश
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! पटना में 6 लेन रोड और पुल, जेपी गंगा पथ का 35 किलोमीटर तक होगा विस्तार

वर्तमान में दीदारगंज से शहर प्रवेश करने में लोगों को दो घंटे का समय लगता है। इससे निजात मिलेगी। सरकार द्वारा योजना बनाई जा रही है कि दीदारगंज तक आवागमन चालू होने के बाद भी जेपी गंगा पथ पर बड़े वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे छोटे वाहनों को आवागमन में सुविधा होगी। 24 जून, 2022 को पहले चरण में दीघा से पीएमसीएच तक सड़क से आवागमन चालू हुआ था। वहीं दूसरे चरण में पीएमसीएच से गायघाट तक 14 अगस्त, 2023 को शुरू किया गया था। तीसरे चरण में 10 जुलाई, 2024 को कंगन घाट तक आवागमन शुरू किया था। वहीं चौथे चरण में कंगन घाट से दीदारगंज तक आवागमन कल से शुरू कर दिया जाएगा।