पटना के जेपी गंगा पथ पर एयर शो, वायुसेना के 9 जेट विमान दिखाएंगे अनूठे करतब
- यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, सैन्य शक्ति और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। 22 अप्रैल को यह आयोजन स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से समर्पित है। सूर्य किरण टीम के 9 अत्याधुनिक हॉक-132 विमान पटना के आकाश में अद्भुत एरोबेटिक करतबों का प्रदर्शन करेंगे।

पटना के जेपी गंगा पथ पर 22 और 23 अप्रैल को एयर शो होगा। भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का पटना में यह ऐतिहासिक प्रदर्शन बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती (शौर्य दिवस) पर हो रहा है। इसमें नौ जेट विमान हिस्सा लेंगे। इस मौके पर राष्ट्रभक्ति, शौर्य और विज्ञान का अद्भुत संगम होगा। सुबह सवा 10 से सवा 12 बजे तक जेपी सेतु और गांधी सेतु के बीच यह करतब दिखाया जाएगा। कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम पहली बार भव्य एरोबेटिक प्रदर्शन का आयोजन करने जा रही है।
यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, सैन्य शक्ति और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। 22 अप्रैल को यह आयोजन स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से समर्पित है, जिसका आनंद आम लोग भी ले सकेंगे। सूर्य किरण टीम के 9 अत्याधुनिक हॉक-132 विमान पटना के आकाश में अद्भुत एरोबेटिक करतबों का प्रदर्शन करेंगे। इसका उद्देश्य युवाओं में भारतीय वायुसेना के प्रति रुचि, गर्व और करियर के अवसरों की जानकारी देना है। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को भारतीय वायुसेना की कार्यशैली, अनुशासन और सामरिक क्षमताओं का सीधा अनुभव मिलेगा। कार्यक्रम स्थल पर बैठने और अवलोकन की समुचित व्यवस्था की गई है।
23 अप्रैल को होगी विशेष प्रस्तुति, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर विशेष प्रस्तुति होगी। यह कार्यक्रम बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती पर किया जा रहा है, जिसे पूरे बिहार में शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सूर्य किरण टीम उनके शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए, राष्ट्रगान, विशेष फ्लाईपास्ट और सामूहिक हवाई प्रदर्शन के माध्यम से बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। इस दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस दिन केवल आमंत्रण पर आधारित विशिष्ट अतिथियों के लिए आयोजित होगा।