बीएयू में बदलती कृषि को टीएनबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने देखा
टीएनबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत बिहार कृषि विश्वविद्यालय की कई यूनिटों का शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्रों ने कृषि में नई तकनीकों, स्टार्टअप और स्वरोजगार के अवसरों के बारे...

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत कराया शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों ने केवीके स्थित कई यूनिटों का किया भ्रमण
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता
टीएनबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने मंगलवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) की कई यूनिट का शैक्षणिक भ्रमण किया। उन्होंने बदलती कृषि के बारे में वैज्ञानिकों से जाना। यह भ्रमण उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कराया गया। इसका उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था।
विद्यार्थियों ने विवि फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी, मॉलिक्यूलर बायोटेक्नोलॉजी, प्लांट फिजियोलॉजी तथा वायरोलॉजी विभागों का दौरा किया। इन विभागों में विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों, प्रयोगशालाओं और शोध कार्यों के बारे में वैज्ञानिकों ने विस्तृत जानकारी दी। उन्हें कृषि, जैव प्रौद्योगिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में स्टार्टअप एवं स्वरोजगार के नए अवसरों की जानकारी मिली। विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जाने वाले इंटर्नशिप प्रोग्राम, फंड्स, ग्रांट् और फेलोशिप के बारे में भी जानकारी दी गई।
टीएनबी कॉलेज प्रशासन ने इस भ्रमण के लिए कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह, बीएसी के प्राचार्य डॉ. एमके सिन्हा, केवीके के प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार, डॉ. राकेश देव रंजन, डॉ. सुदेशना, डॉ. स्नेहा, डॉ. पवन, डॉ. रवि, डॉ. रामानुज विश्वकर्मा का आभार जताया है। वहीं कॉलेज की तरफ से डॉ. गरिमा त्रिपाठी, डॉ. श्वेता पाठक, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. अंशु, डॉ. अखिलेश, डॉ. जैनेंद्र, सबा नाज, विवेक आनंद और नेहा अख्तर सहित कई शिक्षकों और प्रशिक्षकों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।