Supaul Election Preparations Meeting with Political Parties for Voter List Verification सुपौल: एसडीएम ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSupaul Election Preparations Meeting with Political Parties for Voter List Verification

सुपौल: एसडीएम ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

सुपौल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार और अली इकराम की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई। बैठक में मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नाम जोड़ने और हटाने पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 17 April 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: एसडीएम ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

सुपौल। आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुपौल विधानसभा क्षेत्र इंद्रवीर कुमार एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पिपरा विधानसभा क्षेत्र अली इकराम के द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्षों ,प्रतिनिधियों, सदस्यों के साथ बैठक की गई। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं मतदाताओं का नाम जोड़ने, मतदाता सूची से नाम हटाने एवं संशोधन से संबंधित जानकारी राजनीतिक दलों को दी गई। बैठक में सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वह प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने पार्टी के तरफ से भी बूथ लेवल एजेंट बी.एल.ए की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करें ताकि राजनीतिक दल भी अपने प्रतिनिधि के माध्यम से मतदाता सूची में हो रहे कार्यों पर नजर रख सके एवं मतदाता सूची में कोई भी त्रुटि परिलक्षित होने पर तुरंत संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को संज्ञान में लाएं एवं ससमय मतदाता सूची को शुद्ध किया जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वह भी अपने स्तर से पहचान मतदाता सूची का अवलोकन कर लें एवं कहीं भी दोहरी प्रविष्टि या मृत व्यक्तियों का मतदाता सूची में नाम पाया जाता है तो तुरंत बी.एल.ओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी या अनुमंडल पदाधिकारी या भूमि सुधार उपसमाहर्ता के संज्ञान में दें ताकि दोहरी प्रविष्टि एवं मृत मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाया जा सके। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया कि वह शीघ्र ही बूथ लेवल एजेंट की प्रतिनियुक्ति प्रत्येक मतदान केंद्र पर कर देंगे साथ ही उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के द्वारा यह भी बताया गया कि मतदाता सूची में जो भी सुधार किया जा रहा है उसकी समय-समय पर जानकारी हमें भी दी जा रही है एवं कोई भी त्रुटि पाए जाने पर बी.एल.ओ एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को बताया जाएगा। बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार एवं सभी राजनीतिक दल के अध्यक्ष, सदस्य, प्रतिनिधि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।