TMBU Teachers Union Demands Promotion and Reinstatement प्रोन्नति नहीं होने पर भुस्टा ने की बैठक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMBU Teachers Union Demands Promotion and Reinstatement

प्रोन्नति नहीं होने पर भुस्टा ने की बैठक

भागलपुर में टीएमबीयू शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों की प्रोन्नति की मांग की गई। कुलपति ने सीनेट में प्रोन्नति का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। संघ ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 13 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
प्रोन्नति नहीं होने पर भुस्टा ने की बैठक

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में शिक्षक संघ भुस्टा की बैठक शनिवार को कौशलेंद्र प्रसार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कुलपति प्रो. जवाहर लाल द्वारा सीनेट की बैठक में शिक्षकों को प्रोन्नति देने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक प्रोन्नति नहीं हुई। इस बात की संघ ने भर्त्सना करते हुए जल्द प्रोन्नति की मांग की। इसके अलावा जिन शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद जांच कमेटी की रिपोर्ट सकारात्मक है। उन्हें मूल स्थान पर वापस करने की मांग की। संघ ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वे लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। बैठक में डॉ. जगधर मंडल, डॉ. आशा तिवारी ओझा, डॉ. मुस्फिक आलम, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. चंद्रलोक भारती, डॉ. अवधेश रजक, डॉ. निलेश कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।