दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल, एक फरार
पीरपैंती-बाराहाट मुख्य मार्ग पर प्यालापुर के पास हुई घटना मृतक चंदन साह मिर्जागांव का रहने

पीरपैंती-बाराहाट मुख्य मार्ग पर प्यालापुर के पास विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार चार लोगों में से एक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डायल 112 के ईशीपुर प्रभारी प्रदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ दो घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया। एक अन्य व्यक्ति, जो मामूली रूप से घायल था, मौके से फरार हो गया। डॉक्टर के अनुसार, मृतक का नाम चंदन साह था जो मिर्जागांव के अवधेश साह का छोटा बेटा था। उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, हालांकि परिजनों का कहना है कि अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हुई। घायलों में से एक लवकुश यादव, को सिर और छाती में गंभीर चोटें आईं। दायां पैर टूटने की आशंका है और बायां पैर भी जख्मी हो गया। डॉ. नीरज राज ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया। दूसरा घायल, सिंटू कुमार, एक निजी क्लिनिक में इलाज करा रहा है। दोनों घायल मधुबन, पीरपैंती के रहने वाले हैं और बाराहाट से पीरपैंती की ओर जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता अवधेश साह, परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में रेफरल अस्पताल पहुंचे। अवधेश साह ने बताया कि चंदन उनका छोटा बेटा था और वह शादी में भोज-भात का सामान तैयार करने की सूची बनवाने के लिए सौगुनी गांव गया था। घर लौटते समय यह दुर्घटना हुई, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पीरपैंती इंस्पेक्टर अरुण कुमार, थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। एसडीपीओ कहलगांव टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता और ईशीपुर बाराहाट थानाध्यक्ष चंदन कुमार भी मौके पर पहुंचे। पीरपैंती थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
--------------------
मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
पीरपैंती-बाराहाट मुख्य मार्ग पर प्यालापुर के पास दो बाइक की भिड़ंत में मृत मिर्जागांव के चंदन साह के परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता अवधेश साह भी बीमार हैं। छोटा भाई कुंदन है। हलवाई वाला काम कर पिता परिवार का भरन पोषण करते हैं। जबकि तीन बहनों में दो की शादी हो चुकी है। एक अभी भी अविवाहित है। जबकि मां नीलम देवी बेटे की आकस्मिक मौत से बदहवास हो गई है। परिजन और पड़ोसी किसी तरह संभालने में जुटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।