Tragic Snake Bite Claims Life of 5-Year-Old Boy in Badhiya लखीसराय: सर्पदंश से मासूम की मौत, माता-पिता का इकलौता सहारा छिना, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Snake Bite Claims Life of 5-Year-Old Boy in Badhiya

लखीसराय: सर्पदंश से मासूम की मौत, माता-पिता का इकलौता सहारा छिना

बड़हिया के वार्ड संख्या 17 में एक पांच वर्षीय बालक रौशन कुमार को सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बालक खेलते समय कच्ची दीवार के पास बैठा था। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 10 April 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय: सर्पदंश से मासूम की मौत, माता-पिता का इकलौता सहारा छिना

बड़हिया। नगर के वार्ड संख्या 17 (पुरानी छावनी इंग्लिश) से बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां एक पांच वर्षीय बालक को सांप ने डंस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बालक स्थानीय निवासी राकेश राम का इकलौता पुत्र रौशन कुमार था। जानकारी अनुसार कच्चे दीवार के किनारे बैठकर खेल रहे बालक को अचानक विषैले सांप ने काट लिया। जिससे उसके दाहिने हाथ के अंगूठे पर दो छिद्रनुमा जख्म हो गए। परिजनों द्वारा आनन फानन उसे रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे गंभीर स्थिति में जिला के सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्ञात हो कि मेहनत मजदूरी करने वाले माता पिता के पुत्र रौशन की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माता-पिता का इकलौता सहारा छिन जाने से घर परिवार और मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना से अवगत होकर लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि कागजी प्रक्रिया बाद मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।