जमुई : गर्मी दस्तक देते ही अलीगंज में पेयजल के लिए बढ़ने लगी परेशानी
अलीगंज निज संवाददाता अलीगंज प्रखण्ड में गर्मी की शुरुआत होते ही अधिकांश गावो अलीगंज निज संवाददाताअलीगंज प्रखण्ड में गर्मी की शुरुआत होते ही अधिक

अलीगंज निज संवाददाता अलीगंज प्रखण्ड में गर्मी की शुरुआत होते ही अधिकांश गावो में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है ,गर्मी की तपिश बढ़ते ही प्रखंड क्षेत्र में पशुपालकों को पेयजल के लिए अपने पशुओं के साथ पलायन को मजबूर है। तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने एक ओर जहां लोगों को घर के अंदर दुबकने को मजबूर कर दिया है, वहीं दूसरी ओर लोगों को पीने के पानी के लिए भी काफी परेशान होना पड़ रहा है. जलस्तर नीचे जाने के कारण कूप एवं चापानल इन दिनों दम तोड़ते नजर आ रहे हैं. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड के कैथा पंचायत के 12 वार्डो में नल-जल योजना के तहत मात्र 5 वार्ड में ही पानी की आपूर्ति हो रही है,जबकि 7 वार्डो में नल जल योजना से पानी की आपूर्ति नही हो रहा है, कैथा पंचायत के महतपुर गांव में वार्ड पांच व दलित टोला वार्ड छह में महीनों से जलमीनार खराब है जिससे वार्डवासियों को पानी के लिए घर-घर भटकना पड़ रहा है। अलीगंज प्रखण्ड रेन सेडो होने के कारण अधिकांश चापानल मार्च के अंत तक सूख चुके हैं. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुखिया देवनन्दन यादव ने बताया कि हम कई बार पी एच ई डी विभाग को 7 वार्डो में जलापूर्ति नही होने की सूचना दी लेकिन आज तक कुछ संज्ञान नही लिया गया, वार्ड वासियों के गुस्से का शिकार हमको होना पड़ता है ,जबकि गलती पी एच ई डी विभाग की रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।