Water Scarcity Intensifies in Pirpainti Amid Rising Temperatures पीरपैंती में जलस्तर गिरने से पानी की होने लगी भारी किल्लत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWater Scarcity Intensifies in Pirpainti Amid Rising Temperatures

पीरपैंती में जलस्तर गिरने से पानी की होने लगी भारी किल्लत

पीरपैंती में गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत बढ़ने लगी है। सभी चापानल हांफ रहे हैं और कई चापानल बंद हो गए हैं। नल जल योजना की स्थिति भी खराब है, जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। पीएचईडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 27 March 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
पीरपैंती में जलस्तर गिरने से पानी की होने लगी भारी किल्लत

पीरपैंती निज प्रतिनिधि अभी गर्मी शुरू ही हो रही है कि संपूर्ण प्रखंड में पानी की किल्लत अभी से बढ़ने लगी है। गर्मी और कड़ी धूप के कारण प्रखंड में लगाए गए छोटे बड़े सभी चापानल अभी से हांफने लगे हैं। कई चापानल तो दम तोड़ चुके हैं। इसके अलावा पंचायत से जो नल जल योजना का कार्य कराया गया गया है। ज्यादातर जगह पानी सप्लाय होता ही नहीं है। नल जल की स्थिति ठीक नहीं है। जहां-तहां सड़क पर पानी बह रहा है। कई जगह ग्रामीणों ने बताया कि हमारे वार्ड में पानी कभी चला ही नहीं है। कई जगह लोगों की शिकायत है कि जबसे नल जल लगा है कभी मरम्मती हुआ ही नहीं है। जिससे पाइप धंस गया है। इसके अलावा लोग कई जगह सप्लाई वाला पानी पटवन में इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे पानी रिस-रिसकर नल में जा रहा है।

बारा पंचायत के वार्ड नंबर 15 में ग्रामीणों की शिकायत की तकरीबन 80 घरों में पानी नहीं आता है। वार्ड नंबर 12 के लोगों ने भी बताया कि पानी नहीं आ रहा लगभग 70 घरों में। पीएचईडी विभाग के जेई अकील हैदर पहुंचे और घूमघूम कर दोनों वार्डो का निरीक्षण किया। पानी टंकी की भी जांच की कहा कि सब जगह खराबी दूर की जाएगी। जबकि लोगों की मांग थी कि तेज गर्मी के पूर्व सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त कराया जाय। जबकि इसके अलावा जेई ने बाबूपुर, बाखरपुर,गोबिंदपुर परशुरामपुर,पीरपैंती आदि में भी खराब चापानलों एवं नलजल योजना की जांच की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।